दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच मैदान मे हुई लड़ाई!
लखनऊ बनाम हैदराबाद मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन अभिषेक शर्मा और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बॉलर दिग्वेश राठी के बीच हो गयी तू तू मैं मैं......
आइए जानते है पुरा मामला~
LSG vs SRH के मैच नंबर 61 मे जो कि लखनऊ के इकना स्टेडियम मे खेला जा रहा था जहाँ पर SRH ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया।LSG की टीम ने अच्छी बैटिंग करते हुए 205 रन बनाये 7 विकेट खोकर। जो की एक अच्छा खासा स्कोर है चेज करने के लिए ,लखनऊ की तरफ से मिचेल मार्श, माक्रम और निकोलस पूरन का बल्ला चला।
पंत का फ्लॉप शो जारी.....
जब SRH के स्टार बैट्समैन अभिषेक शर्मा रन चेज के लिए आये तो तूफानी बैटिंग स्टार्ट कर दी जिसके लिए जाने जाते है।एक ओवर मे 4 छक्के लगाकर लखनऊ के बॉलिंग यूनिट मे डर का माहौल पैदा कर दिया।और मात्र 20 गेंदो मे59 रन बना दिये। वही पर बॉलिंग करने आते है दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा को आउट कर देते है और अपना नोट बुक वाला सेलिब्रेशन करने लगते है। यहाँ तक सब ठीक ठाक था इसके बाद राठी अभिषेक को चल निकल का इशारा करते है।जिसके बाद अभिषेक शर्मा गुस्से मे आ जाते है ।और दोनो के बीच कहा सुनी शुरु हो जाती है।बीच बचाव मे अंपायर और सीनियर स्टॉफ आकर मामला को शांत करवा देते है।वही पर कॉमेंटरी कर रहे सीनियर खिलाडी सुरेश रैना काफी निंदा करते है।



Post a Comment