दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच मैदान मे हुई लड़ाई!

लखनऊ बनाम हैदराबाद मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन अभिषेक शर्मा और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बॉलर दिग्वेश राठी के बीच हो गयी तू तू मैं मैं......




आइए जानते है पुरा मामला~

LSG vs SRH के मैच नंबर 61 मे जो कि लखनऊ के इकना स्टेडियम मे खेला जा रहा था जहाँ पर SRH ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया।LSG की टीम ने अच्छी बैटिंग करते हुए 205 रन बनाये 7 विकेट खोकर। जो की एक अच्छा खासा स्कोर है चेज करने के लिए ,लखनऊ की तरफ से मिचेल मार्श, माक्रम और निकोलस पूरन का बल्ला चला।   

पंत का फ्लॉप शो जारी.....

ऋषभ पंत का लक बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहा है।और पंत जैसा स्टार बैट्समैन इतने बुरे फार्म मे चल रहा है की आईपीएल जैसे बड़े मंच पे डबल डिजिट मे रन बनाने को तरस रहा है।यह कठिन दौर हर खिलाडी के जीवन मे आता है।आइपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाडी भी है।तो पंत पर भी थोड़ा प्रेशर बढ़ जाता है की वह अपनी टीम के लिए अच्छा स्कोर करे और अपनी टीम को जीत दिलाये।लेकिन किस्मत बिल्कुल भी इस समय पंत का साथ नहीं दे रही है।LSG vs SRH के मैच मे भी पंत के बल्ले से मात्र 7 रन आये।और उन्हे निराश होकर जाना पड़ा।IPL 2025 के 12 मैच खेलकर पंत ने अभी तक मात्र 135 रन बनाये है।जल्द ही यह स्टार बैट्समैन खुद को बैक करेंगा हम सब की यही कामनाये है।
राठी और अभिषेक के बीच झड़प !

जब SRH के स्टार बैट्समैन अभिषेक शर्मा रन चेज के लिए आये तो तूफानी बैटिंग स्टार्ट कर दी जिसके लिए जाने जाते है।एक ओवर मे 4 छक्के लगाकर लखनऊ के बॉलिंग यूनिट मे डर का माहौल पैदा कर दिया।और मात्र 20 गेंदो मे59 रन बना दिये। वही पर बॉलिंग करने आते है दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा को आउट कर देते है और अपना नोट बुक वाला सेलिब्रेशन करने लगते है। यहाँ तक सब ठीक ठाक था इसके बाद राठी अभिषेक को चल निकल का इशारा करते है।जिसके बाद अभिषेक शर्मा गुस्से मे आ जाते है ।और दोनो के बीच कहा सुनी शुरु हो जाती है।बीच बचाव मे अंपायर और सीनियर स्टॉफ आकर मामला को शांत करवा देते है।वही  पर कॉमेंटरी कर रहे सीनियर खिलाडी सुरेश रैना काफी निंदा करते है।



No comments

Powered by Blogger.